नोटबंदी और देशबंदी से अनगिनत घर उजड़े : राहुल

नईदिल्ली,09 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज की 19 साल की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गई नोटबंदी और देशबंदी से बीजेपी सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है।
तेलंगाना के शादनगर में लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही एक 19 वर्षीय छात्रा ऐश्वर्या ने कथित तौर पर अपने घर में 2 नवंबर को आत्महत्या कर ली। ऐश्वर्या के पिता ने बताया कि वो पढऩे में बहुत अच्छी थी। मैं कर्जा लेकर उसे पढ़ा रहा था। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता के मुताबिक, लॉकडाउन से उन्हें तकड़ा झटका लगा था। वह बेटी की पढ़ाई के लिए पैसा नहीं जुटा पा रहे थे। राहुल गांधी ने इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »