June 6, 2018
अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराई, 1 की मौत
बलरामपुर, 06 जून (आरएनएस)। जिले के गणेश मोड़ चौकी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि भेदमी गांव का रहने वाला अमित नगेशिया रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने मंगलवार की दोपहर 2 बजे बाइक से जा रहा था। उसके साथ पत्नी पूनम नगेशिया, बेटा आयुष और ओमकारनगर गांव के रहने वाले सबिना एक्का भी सवार थे। चारों कोइलकुदर नाला पुलिया को पार कर ही रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि सभी पुलिया से तकरीबन 25 मीटर दूर घिसटते हुए गड्ढे में जा गिरे।