देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के सक्रिय मामले

नईदिल्ली,03 नवंबर (आरएनएस)। देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।
देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढऩे से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,41,405 रह गयी है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.54 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.96 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.54 प्रतिशत हो गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 38,310 नये मामले सामने आये। यह लगातार नौवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले सोमवार को 45,231, रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे।
गत 24 घंटे में 58,323 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 490 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.67 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 76.03 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,23,097 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या बढऩे से सक्रिय मामले 20,503 घटकर 5,41,405 रह गये हैं।
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6320 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,19,352 हो गयी है जबकि इस दौरान 104 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,128 हो गयी है। वहीं इस दौरान 10,225 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.24 लाख से अधिक हो गयी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »