अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली,01 नवंबर (आरएनएस)। अक्टूबर महीने के लिए जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी हो गया है. फरवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। 31 अक्टूबर तक 80 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न्स भी फाइल हो चुके हैं।
नई दिल्ली. इस साल फरवरी के बाद पहली बार अक्टूबर में कुल जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। अक्टूबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,05,155 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, इसमें से 19,193 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 25,411 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 52,540 करोड़ रुपये आईजीएसटी है। आईजीएसटी में 23,375 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात से वसूला गया है। उपकर यानि सेस के तौर पर 8,011 करोड़ रुपये वसूला गया है, जिसमें से 932 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर लगाये गये सेस से वसूला गया है। वहीं 31 अक्टूबर तक फाइल किए गए कुल जीएसटीआर-3बी रिटर्न्स की संख्या करीब 80 लाख तक पहुंच चुका है। आईजीएसटी में से रगुलेर सेटलमेंट के तौर पर सरकार ने 25,091 करोड़ रुपये का सीजीएसटी और 19,427 करोड़ रुपये का एसजीएसटी का भुगतान कर दिया है। अक्टूबर में भुगतान के बाद केंद्र सरकार के हिस्से में कुल सेटलमेंट की रकम 44,285 करोड़ रुपये आये हैं। वहीं, राज्यों के हिस्से यानी स्त्रस्ञ्ज के तौर पर 44,839 करोड़ रुपये आये हैं। पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में कुल जीएसटी रेवेन्यू में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस महीने के दौरान आयात के जरिए प्राप्त रेवेन्यू 9 फीसदी अधिक रहा है। घरेलू स्तर पर लेनदेन के आधार पर देखें तो जीएसटी रेवेन्यू में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इन आंकड़ों से माना जा सकता है अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है।
इन राज्यों में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ
वित्त मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर 2020 में महाराष्ट्र में जीएसटी कलेक्शन सबसे अधिक 15,799 करोड़ रुपए रहा. उसके बाद कर्नाटक में 6.998 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 6,901 करोड़ रुपये और यूपी में 5,471 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन किया गया। अक्टूबर 2019 के मुकाबले अक्टूबर 2020 में जम्मू कश्मीर में 21 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 3 प्रतिशत, पंजाब में 16 प्रतिशत, उत्तराखंड में 10 प्रतिशत, हरियाणा में 19 प्रतिशत, राजस्थान में 22 प्रतिशत, यूपी में 7 प्रतिशत, बिहार में 7 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 15 प्रतिशत, झारखंड में 23 प्रतिशत, ओडिशा में 21 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 26 प्रतिशत, एमपी में 17 प्रतिशत और गुजरात मे 15 प्रतिशत अधिक जीएसटी कलेक्शन किया गया. जबकि दिल्ली में 8 फीसदी कम जीएसटी कलेक्शन हुआ।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »