October 30, 2020
जल्द कोरोना-बिहार चुनाव पर मंथन करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली,30 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जल्द ही बैठक होने वाली है। कांग्रेस की तरफ से अभी तक इसके लिए तारीखों का एलान नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसमें कोरोना वायरस, अर्थव्यवस्था और बिहार चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसुदन मिस्त्री की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के लोग अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो अपने-अपने राज्यों के एआईसीसी सदस्यों को भेजें। इस तरह बैठक में भाग लेने के लिए उन्हें आई कार्ड दिया जाएगा।
००