जवानों को बुलेट प्रुफ़ ट्रक तक नहीं और पीएम के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ : राहुल

नयी दिल्ली,10 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सैनिकों के लिए बिना बुलेट प्रुफ़ वाले वाहन के प्रावधान को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन हालात में प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ रुपये का विमान खरीदा जा रहा है। उन्होंने कुछ सैनिकों के बीच कथित बातचीत का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रुफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है? कांग्रेस नेता ने पहले भी वीवीआईपी विमानों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि 8400 करोड़ रुपये की रकम से सीमा पर तैनात जवानों के लिए बहुत कुछ खरीदा जा सकता था।
‘संप्रग सरकार के तहत शुरू हुई थी विमान खरीद प्रक्रियाÓ
उधर, गत् मंगलवार को सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी थी कि दो वीवीआईपी विमान खरीदने की प्रक्रिया संप्रग सरकार के तहत शुरू हुई थी और मौजूदा सरकार ने इसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। सूत्रों ने उल्लेख किया था कि वीवीआईपी विमान खरीद की कवायद 2011 में शुरू हुई थी और अंतर मंत्री समूह ने 10 बैठकों के बाद 2012 में अपनी सिफारिशें सौंपी थीं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »