पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को किया किया आग के हवाले, गंभीर
दुर्ग , 29 मई (आरएनएस)। कहते है कि गृहस्ती जीवन में शक की शुई जोरदार पीड़ा देती हैं कुछ उसी तरह का मामला दुर्ग के जेवरा सिरसा चौक की है, जहां आरोपी ने युवक को झांसा देकर घर से बुलाया और फिर उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीडि़त युवक का नाम राकेश श्याम कुंवर है, युवक करीब 33 फ ीसदी जल चुका है। दरअसल मुख्य आरोपी देव साहू को शक था कि राकेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इस मामले में कई दफ ा दोनों के बीच नोंकझोंक भी हो चुकी थी। आरोप है कि कई बार समझाने के बाद भी जब राकेश नहीं माना तो देव साहू ने फू लप्रूफ प्लानिंग के साथ अपने भतीजे और दोस्तों को बुलाकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।घटना के बाद तत्काल दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए राकेश को रायपुर रेफर किया गया है। इधर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।