मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के चार वर्षाें की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई
रायपुर, 25 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 26 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और पांचवे साल में प्रवेश पर श्री मोदी सहित आम जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने कहा है कि श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत को एक शक्तिशाली और स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में नई पहचान मिली है। उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में तरक्की और खुशहाली का एक नया वातावरण बना है।
डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि विगत चार वर्ष में ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान की चिन्ता करते हुए अनेक नई योजनाओं की शुरूआत की है, जिनका लाभ देश के प्रत्येक राज्य, प्रत्येक गांव और प्रत्येक शहर में समाज के हर वर्ग और विशेष रूप से अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय की अवधारणा को अपनी योजनाओं का केन्द्र बिन्दु बनाया है।