September 22, 2020
कश्मीर में 5 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी
श्रीनगर,22 सितंबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एनआईए ने मंगलवार को 5 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के गिरफ्तार किए जा चुके पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेन्द्र सिंह से जुड़े मामले में की गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी मंगलवार सुबह की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सिंह तथा अन्य के खिलाफ देश में कथित आतंकवादी गतिविधियों के मामले में जुलाई में आरोप-पत्र दायर किया था।
००