अगले चार माह में रायगढ़ जिले का हर गांव होगा बिजली से रौशन – डॉ. रमन सिंह
रायगढ़, 28 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा के घरघोड़ा में विकास यात्रा 2018 के 12वें दिन के स्वागत सभा को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने कहा कि घरघोड़ा क्षेत्र के सभी घरों सहित मजरा-टोला में अगले तीन-चार महीनों में बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा। प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना के तहत अब कोई भी घर बिजली सुविधा से वंचित नहीं रह जाएगा। सभी घरों को बिजली से रोशनी मिलेगी। घरघोड़ा में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी प्रबुद्धजनों, ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त किया। डॉ. सिंह ने घरघोड़ा वासियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के विकास हेतु 30 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करने जा रहे हैं। उन्होंने सरस्वती सायकल योजना, सिलाई मशीन वितरण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, तेन्दूपत्ता और धान का बोनस, चरण पादुका, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आयुष्मान योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अपने संबोधन में उल्लेख करते हुए जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए नलकूप खनन योजना के तहत एक लाख रूपए तक सब्सिडी सुविधा फिर से चालू करने के निर्णय से अवगत कराया। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। उनके कुशल नेतृत्व में घरघोड़ा क्षेत्र में नई-नई सड़के, पुल-पुलिया तथा सिंचाई की सुविधाओं का विकास हुआ है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, लैलूंगा विधायक एवं संसदीय सचिव सुनीति राठिया, धरमजयगढ़ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश राठिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।