September 20, 2020
देवगौड़ा ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
नईदिल्ली,20 सितंबर (आरएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एच डी देवगौड़ा ने रविवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। सफेद धोती और कुर्ता पहने देवगौड़ा ने कन्नड़ में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने सभापति एम वेंकैया नायडू और अन्य सदस्यों का अभिवादन किया।
नायडू ने इसके बाद कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठतम नेताओं में से एक देवगौड़ा का इस सदन में आना बहुत अच्छी बात है । इसके बाद देवगौड़ा अपनी सीट पर जा कर बैठ गए।
००