लॉकडाउन से हुए फायदे और नुकसान का ब्यौरा दे सरकार: शर्मा
0-राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा
नयी दिल्ली,16 सितंबर (आरएनएस)। कोरोना वायरस से देश में उत्पन्न हालात पर सरकार को घेरते हुए बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार से लॉकडाउन के कारण हुए फायदे और नुकसान का ब्यौरा देश के समक्ष रखने की मांग की। कोविड-19 महामारी और इस संबंध में भारत सरकार द्वारा उठाये गये कदम के बारे में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के बयान पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इससे पहले विश्व ने पिछली शताब्दी में एक महामारी का सामना किया था जिसका नाम था, ‘स्पेनिश फ्लूÓ। उन्होंने कहा कि इसमें विश्व के अन्य हिस्सों के साथ साथ भारत में भी बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवायी थी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जब आया तो शुरू में पूरे विश्व में भय का माहौल बन गया जो आज तक बना हुआ है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की पहली बार जो घोषणा की, उसके लिए सरकार ने कितनी तैयारी की थी? उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह पता चलना चाहिए कि लॉकडाउन की वजह से कितना फायदा हुआ और कितना नुकसान हुआ? उन्होंने कहा कि शुरूआती 2 महीनों में यूरोप एवं अमेरिका सहित विभिन्न देशों में बड़ी संख्या में लोग मारे गये। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज डॉक्टरों, नर्सों सहित हमारे चिकित्सा समुदाय की इस संक्रमण से निपटने के बारे में समझ बहुत बेहतर हुई है। लेकिन अभी तक इसके लिए कोई नयी दवा विकसित नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि कल स्वास्थ्य मंत्री ने जो बयान दिया है, उसमें ताजा आंकड़े नहीं दिये गये हैं। पुराने आंकड़े दिये हैं। शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने बयान में बताया कि भारत में प्रति 10 लाख संक्रमित व्यक्तियों पर 55 लोगों की मौत हुई है जो विश्व में सबसे कम दर है। कांग्रेस सदस्य ने सरकार का ध्यान दिलाया कि श्रीलंका समेत कई दक्षिण एशियाई देशों में भी इससे मरने वालों की संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि कई अफ्रीकी देशों में भी यह दर काफी कम है। उन्होंने सरकार से यह जानना चाहा कि जिन देशों में बीसीजी के टीके लगाए गये थे वहां क्या कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की दर कम है?
००