केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में नये एम्स को मंजूरी दी

नई दिल्ली ,15 सितंबर (आरएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार के दरभंगा में एक नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी है।
अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस संस्थान की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत की जायेगी और इस पर कुल 1264 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसमें कहा गया है कि नये एम्स का निर्माण कार्य केंद्र की मंजूरी की तिथि से 48 महीने में पूरा हो जायेगा। बयान के अनुसार, इसमें 100 स्नातक (एमबीबीएस) सीट, 60 बीएससी (नर्सिंग) सीटें जुड़ेंगी। इसमें 15-20 सुपर स्पेशियालिटी विभाग तथा 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »