May 20, 2018
छत्तीसगढ़ में कहीं भी और कभी भी देखा जा सकता है विकास : डॉ. रमन सिंह
कोरबा, 20 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पिछले पन्द्रह वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसे राज्य के किसी भी हिस्से में कभी भी जाकर देखा जा सकता है। उन्होंने कोरबा जिले के तहसील मुख्यालय कटघोरा में विकास यात्रा के दौरान आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। डॉ. सिंह ने कहा कि विकास यात्रा मेरे लिए एक तीर्थ यात्रा के बराबर है।