भारत में सवा 29 लाख के पार हुए कोरोना मरीज, 55 हजार से ज्यादा की मौत
0-मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक
नई दिल्ली ,21 अगस्त (आरएनएस)। भारत में शुक्रवार की शाम साढे छह बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66,991 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 29.25 लाख के पार पहुंच गए। हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 74 प्रतिशत से अधिक है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 55 हजार के पार पहुंच गई है।
देश में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 29,25,337 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 929 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 55,174 हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर गिरकर 1.89 प्रतिशत हो गई है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,94,028 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। देश में राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, अब तक 21,75,492 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर सर्वाधिक 90.10 फीसदी है। दिल्ली के बाद तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 83.50 फीसदी, गुजरात में 79.40, तेलंगाना में 77.40, राजस्थान में 76.80, पश्चिम बंगाल में 76.50, बिहार में 76.30 और मध्यप्रदेश में 75.80 फीसदी है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई, जिनमें से 8,05,985 नमूनों की जांच बृहस्पतविार को ही की गई।
देश में अगस्त में सामने आए 12 लाख मामले
भारत में अगस्त में 12 लाख से अधिक कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले महीने की तुलना में अधिक है। इस महीने दर्ज किए कोरोना के मामले किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक हैं। जुलाई तक देश में कोरोना वायरस के 11,09,444 मामले सामने थे। वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 12 लाख से अधिक हो चुका है। 19 अगस्त तक 9,94,863 मामलों के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर है। 7,94,115 मामलों के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के अनुसार दिए गए हैं। महाराष्ट्र के अलावा आठ अन्य राज्यों में भी एक दिन में एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। पश्चिम बंगाल में 3,197, पंजाब में 1,741, गुजरात में 1,175, मध्यप्रदेश में 1,142, छत्तीसगढ़ में 1,016, हरियाणा में 996, पुड्डुचेरी में 554 और मेघालय में 126 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के मामलों ने तीन हजार का आंकड़ा पार कर लिया जबकि 95 लोगों की वायरस के कारण जान चली गई।
००