देश में 22.26 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

0-भारत में 73,461 नए मामले, 11220 लोगों की मौत
नई दिल्ली,10 अगस्त (आरएनएस)। भारत में कोविड-19 के 73,461 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को शाम करीब सात बजे तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22.26 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से 1220 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,599 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,44,800 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब आ गई है। वही देश में 22,26,471 कुल कोरोना संक्रमितों में से सक्रिय 6,36,608 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। जबकि संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,599 तक पहुंच गई है। देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,45,83,558 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रविवार को 4,77,023 नमूनों की जांच की गई।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर
देश में कुल संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र 5,15,332 मामले हैं, जिनमें 1.45 लाख से ज्यादा सक्रिय हैं और 3.51 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। इस राज्य में देश में कुल मरने वालो में भी सर्वाधिक 17,757 संख्या है। दूसरे स्थान पर तमिलनाडु में 2.96 लाख से ज्यादा मामलों में से 4927 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में कुल 2.27 लाख से ज्यादा मामलों में से 2036 लोग मरे हैं। जबकि कर्नाटक में 1.78 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों में से 3198 लोगों की मौत हो चुकी है। पांचवे पायदान पर चल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1,46,134 है, जिनमें से 10,346 लोग की सक्रिय हैं, जबकि 1.31 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं और 4131 लोगों की मौत हो चुकी है। मसलन कोरोना से मौत के मामले में दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर हैं। एक लाख से ज्यादा कोरोना मामलों वाले इन छह राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं, जहां 1,26,722 मामले हो चुके हैं और 47 हजार से ज्यादा सक्रिय हैं, जबकि 76 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2120 तक हो गई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल है, जहां कोरोना संक्रमण का आंकडा भी एक लाख के नजदीक पहुंच चुका है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब कोरोना पॉजिटिव
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट किया कि अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »