देश में 21 लाख के पार पहुंचे कोराना मरीज, 42,787 की गई जान

0-पिछले 24 घंटे में 67,812 नए मामले सामने आए, 995 लोगों की मौत
नई दिल्ली,08 अगस्त (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ-साथ देशवासियों की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21.08 लाख के पार पहुंच गया है, जिसमें शनिवार को पिछले 24 घंटे में शाम सात बजे तक कोरोना के 67,812 नए मामले सामने आए। इस दौरान 995 लोगों की मौत होने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42,787 हो गई है।
देश में कोरोना महामारी के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम सात बजे से शनिवार शाम सात बजे तक यानि पिछले 24 घंटे में 67,812 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, जिनमें 10,532 सक्रिय पाए गये। इस प्रकार फिलहाल देशभर में 6,22,095 लोग संक्रमण से सक्रिय है, जिनका यानि 29.64 फीसदी मरीजों लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि इन 24 घंटे के अंतराल में स्वस्थ हुए 56,281 लोगों के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14,42,733 हो गई है। यह अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण रिकवरी दर 68.32 से ज्यादा हो गई है और जांच में भी तेजी आई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 995 लोगों की मौत के बाद देश में यह आंकड़ा बढ़कर 42,787 हो गया है, लेकिन इसके बावजूद मृत्युदर में गिरावट के बाद यह दर 2.04 फीसदी है।
महाराष्ट्र में एक दिन में 300 की मौत
पिछले 24 घंटे में जिन 995 लोगें की मौत हुई है उनमें सबसे ज्यादा 300 महाराष्ट्र से, 119 तमिलनाडु से, 101 कर्नाटक से, आंध्र प्रदेश से 89, उत्तर प्रदेश से 63, पश्चिम बंगाल से 52, दिल्ली से 23, पंजाब और गुजरात से 22-22, मध्य प्रदेश से 16, उत्तराखंड और तेलंगाना से 14-14, जम्मू-कश्मीर से 13, ओडिशा से 12, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से 10-10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा नौ मौत हरियाणा में जबकि बिहार, असम और झारखंड में छह-छह, केरल और पुडुचेरी में पांच-पांच, गोवा में चार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में तीन जबकि नगालैंड और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक हुए कुल 42,787 मौतों में भी महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17,092 मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 4,690, दिल्ली में 4,082, कर्नाटक में 2,998, गुजरात में 2,605, उत्तर प्रदेश में 1,981, पश्चिम बंगाल में 1,954, आंध्र प्रदेश में 1,842 और मध्य प्रदेश में 962 मौत हुई है।अब तक राजस्थान में कोविड-19 से 767 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तेलंगाना में 615, पंजाब में 539, हरियाणा में 467, जम्मू-कश्मीर में 449, बिहार में 369, ओडिशा में 247, झारखंड में 151, असम में 132, उत्तराखंड में 112 और केरल में 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 87 लोगों की मौत हुई है जबकि पुडुचेरी में 75, गोवा में 70, त्रिपुरा में 37, चंडीगढ़ में 23, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 19, हिमाचल प्रदेश में 14, लद्दाख में नौ और मणिपुर में 10, नगालैंड में सात, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई हैं।
पिछले 24 घंटे में 5.98 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कल यानि सात अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 5,98,778 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया। गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »