रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम की धुन पर राम जन्म भूमि का शिलान्यास हो : मनीष तिवारी

नयी दिल्ल , 04अगस्त (आरएनएस)। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि वह इस अवसर पर सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को बधाई देते हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ” रघुपति राघव राजाराम,पतित पावन सीताराम, सीताराम सीताराम,भज प्यारे तू सीताराम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सब को सन्मति दे भगवान। यह गांधी जी का प्रिय भजन था।ÓÓ कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा, ”अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है। इस अवसर मैं सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को कोटि कोटि बधाई देता हूं।ÓÓ गौरतलब है कि अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने का कार्यक्रम है।
000

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »