केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद को किया होम आइसोलेट

0-अमित शाह से की थी मुलाकात
नई दिल्ली,03 अगस्त (आरएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है। उन्होंने शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि प्रसाद को हालांकि, किसी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा नियमों को देखते हुए खुद को अलग करने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शाह ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी थी। रविवार को अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित पाए गए इसके अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, यूपी सरकार में एक मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। वहीं यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »