देश में 15 लाख के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 33 हजार से ज्यादा मरे

0-एक दिन में 62 हजार से ज्यादा नए मामले, 812 की मौत
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से जारी बढ़ोतरी में मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 लाख के नजदीक आ गया है, जबकि मृतकों की संख्या साढ़े 33 हजार को पार कर चुकी है। पिछले एक दिन में ही 62 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 812 लोगों की मौत हो गई है।
कोविड-19 की भारतीय अधिकरिक वेबसाइट के मंगलवार की शाम करीब सवा छह बजे तक यानि पिछले एक दिन में 62,126 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,97,579 हो गई और इस एक दिन के अंतराल में 812 लोगों की मौत के साथ देशभर में मृतकों का आंकड़ा 33,583 हो गया है। मंगलवार की शाम तक हालांकि 5,03,956 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 9,59,617 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत में स्वस्थ्य होने वालों का प्रतिशत करीब 64 तक पहुंच गया है। देश में मंगवार लगातार ऐसा छठा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इस वैश्विक महामारी में भारत में 2.28 प्रतिशत लोगों की मौत हो चुकी है और 33.80 प्रतिशत अभी सक्रिय हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देश में पिछले एक दिन मे जिन 812 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 227 महाराष्ट्र के लोग हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 75, आंध्र प्रदेश में 49, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 30, दिल्ली में 26, गुजरात में 22, तेलंगाना में 17, पंजाब में 12 , राजस्थान में 10, बिहार, मध्यप्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर में नौ-नौ, असम तथा ओडिशा में सात-सात, हरियाणा में पांच, त्रिपुरा तथा झारखंड में चार-चार, पुदुचेरी तथा उत्तराखंड में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश तथा केरल में दो-दो और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, नागालैंड तथा सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें
कोरोना महामारी से देश में अब तक 33,583 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,883 लोगों ने जान गंवाई है। इसके बाद दिल्ली में 3,853, तमिलनाडु में 3,571, गुजरात में 2,348, कर्नाटक में 1,953, उत्तर प्रदेश में 1,456, पश्चिम बंगाल में 1,411, आंध्र प्रदेश में 1,090, मध्यप्रदेश में 820, राजस्थान में 631 और तेलंगाना में 480 लोगों की मौत हुई। हरियाणा में कोविड-19 से 397, जम्मू कश्मीर में 321, पंजाब में 318, बिहार में 253, ओडिशा में 147, झारखंड में 89, असम में 86, उत्तराखंड में 66 और केरल में 63 लोगों ने जान गंवाई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से छत्तीसगढ़ में 44, पुदुचेरी में 43, गोवा में 36, त्रिपुरा में 17, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 14-14, मेघालय और नागालैंड में पांच-पांच, लद्दाख में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन , दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, दो-दो और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह तथ सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
पांच लाख 28 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 27 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,73,34,885 है। जिनमें 5,28,082 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »