लॉकडाउन से भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार
0-मौत और पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाया तनाव
बेंगलुरु, 23 जुलाई (आरएनएस)। भारत में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 45,720 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई है. उधर कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 4,764 नए मामले सामने आए. अब यहां संक्रमितों की संख्या 75,833 हो गई है. राजधानी बेंगलुरु ने राज्य की चिंता बढ़ा दी है. यहां बुधवार को कुल नए 4,764 मामलों में से 2,050 बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए हैं. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 4,537 मामले 18 जुलाई को आए थे.
27 जून से बेंगलुरु में खतरनाक तरीके से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. 13 जुलाई तक तो यहां कोरोना के मामले 10 गुना बढ़ गए. लिहाज़ा 14 से 22 जुलाई के बीच यहां लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यहां इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान मामले 45 फीसदी बढ़े.
लॉकडाउन के दौरान यहां औसतन हर रोज़ 1373 से 1996 तक नए केस बढ़ गए. 16 जुलाई को यहां सबसे ज्यादा 2344 केस आए. बेंगलुरु के ग्रामीण इलाकों में भी नए केस में भारी इज़ाफा देखने को मिला. बेंगलुरु में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के मुकाबले काफी ज्यादा ग्रोथ रेट देखने को मिले.
बेंगलुरु में 9-20 जुलाई के बीच हर दिन सिर्फ 6457 टेस्ट हुए. जबकि दिल्ली में 30 जून से 20 जुलाई के बीच हर दिन औसतन 20241 टेस्ट हुए. बेंगलुरु में 22 जून को पॉजिटिविटी रेट 1.8त्न थी. जबकि 20 जुलाई को ये 14.6त्न पर पहुंच गई.
००