अब रेलवे की ऐप से मिलेंगी रेल टिकट
0-टाइमिंग और छूट से जुड़ी सभी जानकारी
नई दिल्ली,16 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया ऐप बनाया है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी तमाम जानकारियां मिलेंगी. इंडियन रेलवे के (उत्तर मध्य रेल) ने समग्र ऐप बनाया है। इसे एंड्रॉयड फोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए रेलवे, ट्रेन, स्टेशन की सुविधाएं, रेलवे पॉलिसी, टिकट, छूट से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे के हेड ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी ने लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए यात्रियों को काफी सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। ट्रेनों का आवागमन और रिजर्वेशन जैसी तमाम जानकारी घर बैठे मिलेगी। इस ऐप को समस्तीपुर जोन में ही बनाया गया है. जिसमें डीसीएम प्रसुन्न कुमार और टीआरएफ टेक्नीशियन का बहुत सहयोग मिला है। यही नहीं इस ऐप के जरिए कोई भी यात्री जोन के किसी भी स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं के साथ ही दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप का लाभ आम यात्रियों के साथ ही रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को भी मिल सकेगा। वहीं टिकट चेकिंग, बुकिंग, रिजर्वेशन आदि डिपार्टमेंट भी अपनी रिपोर्ट बनाने के लिए इस ऐप की मदद ले सकते हैं।
००