(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)देश में 8,87,290 हुए कोरोना मरीज, 23,312 की मौत

0-एक दिन में आए रिकार्ड 37,737 नए मामले
नई दिल्ली,13 जुलाई (आरएनएस)। देश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 37,737 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,87,290 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 638 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,312 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शाम साढे छह बजे तक के आंकड़ों पर गौर की जाए तो अब तक देश में कोरोना मरीजों की 8,82,962 संख्या में 5,59,438 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3,04,158 सक्रीय संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। देश में अब तक 63 फीसदी से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
एक दिन में की गई 219103 नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 12 जुलाई तक 1,18,06,256 नमूनों का परीक्षण किया गया, इनमें से 2,19,103 नमूनों का कल परीक्षण किया गया। तीन दिन से रोजाना 2.80 लाख सैंपल की जांच देश में हो रही है। इनमें से 9.59 फीसदी तक सैंपल संक्रमित मिल रहे थे, पर शनिवार को 10.22 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। पहली बार यह दर 63 फीसदी के नजदीक पहुंची है। मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया में यह रिकवरी दर भारत की सबसे ज्यादा है।
12 फीसदी मरीज भारत में
बीते नौ दिनों से भारत में हर रोज 22 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। ऐसे में दुनिया में रोजाना मिल रहे कुल संक्रमितों में 12 फीसदी भारत में हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार शनिवार को विश्व के कुल 2,14,741 मामलों में भारत में 27,114 (12.60 फीसदी) थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »