(उतई)चौदह दिनों के भीतर वेदान्त नगर में दूसरी बार चोरी, पुलिस ने दिया सिर्फ आश्वासन
उतर्ई, 28 जूून। वेदान्तनगर क्षेत्र में चौदह दिनों के अंदर दूसरी बार चोरी करने का प्रयास किया गया। वहां के निवासी राव के घर दरवाजा तोड़ कर घर में घुसने की कोशिश करने संबंधी चोरों के पैरों के निशान हैं। वहां के निवासियों ने बताया कि 15 जून को भी एक ही रात में कई घरों में एक साथ की गई चोरी की शिकायत की गई थी और पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया था कि दूसरे दिन शाम को वहां आएंगे किंतु पुलिस नहीं आई। अभी बीती शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वेदान्त नगर निवासी योगेश साहू के घर से गैस सिलिण्डर चोरी कर झाडिय़ों में छिपा दिया था। वहीं राव के घर दरवाजा तोड़कर घुसने का प्रयास किया गया था। इसकी शिकायत भी उतई थाना में कर दी गई है। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया कि वे शीघ्र ही क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर चोरों पर अंकुश लगाएंगे। बहरहाल, पुलिस के आश्वासन पर वहां के निवासियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि चोर शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। लगातार हो रही चोरी से वेदान्त नगर पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनता जा रहा है।