कोरोना वायरस के सामने पीएम मोदी ने आत्मसमर्पण किया: राहुल
नई दिल्ली,27 जून (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री खामोश हैं और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि कोविड-19 देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार की उसे हराने की कोई योजना नहीं है। प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और वे महामारी के खिलाफ लड़ाई लडऩे से इनकार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का बयान ऐसे समय पर आया है जब केवल छह दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक लाख का इजाफा हुआ है। बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर पांच लाख हो गई। केवल छह दिनों में कोविड-19 के मामलों में एक लाख की वृद्धि हुई।
००