देश में एक दिन में आए करीब 25 हजार नए कोरोना मरीज

0-कोराना से मरे 599 लोगों ने खड़ी की बड़ी चुनौती
नई दिल्ली ,24 जून (आरएनएस)। देशभर में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 24,478 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,64,693 हो गए। वहीं 599 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,610 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार शाम साढ़े सात बजे तक के आंकडों ने चिंता बढ़ा दी है, जिसमें एक दिन में अब तक सर्वाधिक रिकार्ड 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 599 की मौतों ने चुनौती खड़ी कर दी है। हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,64,347 में भी तेजी देखी गई है, जबकि 1,85,681 लोगों का इलाज जारी है। देश में अभी तक करीब 57 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारत में अब तक ऐसा पहला दिन रहा जब कोरोना के करीब 25 हजार नए मरीज सामने आए हैं। बुधवार शाम तक जिन 599 मरीजों की मौत हुई, उनमें से 248 लोगों की महाराष्ट्र में, 68 की दिल्ली में, तमिलनाडु में 39, गुजरात में 26, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्यप्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई। केरल, बिहार और पुदुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र 1,39,010 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य रहा, जिसमें अब तक 6,531 मौतें भी शामिल थीं। दूसरे सबसे अधिक मामलों वाला राज्य अब दिल्ली बन गया है, जिसने तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में 70,390 मामले हैं और 2,369 मौतें हुईं और तमिलनाडु में 866 मौतों के साथ 67,468 मामले दर्ज किए गए। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 28,429 मामले आए और 1,711 मौतें हुईं। इसके बाद संक्रमण के मामलों में उत्तर प्रदेश (18,893), राजस्थान (15,627), मध्य प्रदेश (12,261), पश्चिम बंगाल (14,728) और हरियाणा (11,520) हैं।
अब तक 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के फैलने के बाद से 23 जून तक 73.5 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गई। एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं। कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर सबसे मानक परीक्षण है और नतीजे मिलने में चार-पांच घंटे लगते हैं। आईसीएमआर ने हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रैपिड एंटीजन जांच के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी है। इससे 30 मिनट में जांच के नतीजे आ जाते हैं। देश में अब 726 सरकारी और 266 निजी प्रयोगशालाओं के साथ 992 प्रयोगशालाएं हो गई हैं। इनमें पिछले एक दिन में 2,15,195 लोगों पर कोविड-19 परीक्षण किए।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »