व्यर्थ नहीं जाएगा गलवान घाटी के शहीदों का बलिदान: भदौरिया

0-किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है वायुसेना
नई दिल्ली,20 जून (आरएनएस)। भारतीय वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एयरफोर्स एलएसी या किसी अन्य फ्रंट पर उपजी आपात स्थितियों से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।
देश को आश्वस्त करते हुए वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने कहा कि वायुसेना गलवान घाटी में शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। एयर चीफ ने हालात पर खुलकर चर्चा की और देश के लोगों को एयरफोर्स की तैयारियों के प्रति आश्वस्त किया। एयर चीफ ने कहा कि अगर चीन व भारत की एलएसी पर स्थितियां बहुत इतनी भी खराब नहीं है, जितना बताया जा रहा है। लेकिन उनकी भी सभी तैयारियों से वाकिफ हैं फिर चाहे वो उनकी एयर डिप्लॉयमेंट की बात हो या किसी भी और तैयारी की। हमने सभी स्थितियों की समीक्षा की है और इनसे निपटने के लिए तमाम जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम जिन स्थितियों में अपने देश के साथ रहते हैं, उसकी मूल जरूरत यही होती है कि हम हर वक्त किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें। इसी तैयारी का एक छोटा सा नजारा हाल ही में देश ने लद्दाख के अग्रिम इलाकों में देखा भी है, जो ये बताता है कि हम किस तरह परीस्थितियों से किसी शॉर्ट नोटिस पर भी लडऩे के लिए सक्षम हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »