June 13, 2020
कोरोना की रिकवरी दर सुधर कर 49.95 प्रतिशत हुई
नईदिल्ली,13 जून (आरएनएस)। पिछले 24 घंटों के दौरान, कोविड-19 के कुल 7,135 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार, अभी तक कुल 1,54,329 रोगी कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 मरीजों के बीच रिकवरी दर 49.95 प्रतिशत है। वर्तमान में, 1,45,779 सक्रिय मामले हैं और वे सभी सक्रिय चिकित्सा निगरानी के तहत हैं।
संक्रमित व्यक्तियों में नोवेल कोरोना वायरस का पता लगाने की आईसीएमआर की जांच क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या अब बढ़कर 642 हो गई है और निजी प्रयोगशालाओं की संख्या अब बढ़कर 243 (कुल 885) हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, 1,43,737 नमूनों की जांच की गई है। इस प्रकार अभी तक जांच की गई कुल नमूनों की संख्या 55,07,182 हो गई है।
००