June 10, 2020
कुए की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव, 4 लोगो की मौत
जांजगीर- चाम्पा ,10 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से आज सुबह ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई है। जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी में बुधवार की सुबह 9 बजे कुएं की सफाई के लिए उतरे 4 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। हसौद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
हसौद पुलिस के अनुसार ग्राम धमनी का हेमंत रात्रे पिता खोरबहरा उम्र 37 वर्ष ने गांव के ही नरियरा खार में नया कुंआ बनवाया था। कुंए का निर्माण 9 जून को ही पूरा हुआ था। जिसमें बुधवार सुबह लगभग 9 बजकर 25 मिनट में मृतक हेमंत रात्रे अपनी पत्नी मोंगरा बाई के साथ कुंआ में मोटर पंम्प लगाने के लिए गया था, जो पंप लगाने के पहले कुंआ की सफाई करने के लिए हेमंत रात्रे कुआँ के नीचे उतरा, कुछ देर बाद हेमंत छटपटाने लगा।