देशभर में मरीजों की संख्या दो लाख 36 हजार से ज्यादा हुई

नई दिल्ली,06 जून (आरएनएस)। देशभर में तेजी बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण एक दिन में सर्वाधिक 10257 नए मामले आने से अब देशभर में कोरोना संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 2,37,598 पहुंच गई है, जिसमें 6648 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में अब तक रिकार्ड 10257 नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन में 294 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह से शनिवार शाम तक 10257 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.37 लाख 598 हो गई है, जिनमें अब तक हुई मौतों में एक दिन में 294 की मौत के साथ यह आंकडा 6648 हो गया है। इसके बाद देशभर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 137938 सक्रिय मामले हैं, 117636 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में 45.24 लाख 317 का परीक्षण किया जा चुका है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब भारत ने इटली को भी पीछे छोड़ दिया है और इसी के साथ ही वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है। राज्यों के हिसाब से आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना की सबसे ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में है। इन चारों राज्यों में ही कोरोना के 75 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि देश के कुल मामलों में 20 फीसदी मामले तो अकेले मुंबई से सामने आएं लेकिन भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर सर्वाधिकत मौतें गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुई हैं।
केस फैटलिटी रेट में अहमदाबाद सबसे ऊपर
अहमदाबाद में केस फैटलिटी रेट भी सबसे ज्यादा है। बता दें कि प्रति सौ कोरोना मामलों पर सर्वाधिक डेथ रेट भी अहमदाबाद में ही है। वहीं प्रति दस लाख की आबादी पर डेथ रेट के मामले में अहमदाबाद के बाद मुंबई का नंबर आता है। अहमदाबाद में प्रति दस लाख लोगों में 115 की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हुई जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 80 का है। जबकि मेट्रो शहरों में सबसे बेहतर कंडीशन बेंगलुरू की है। यहां पर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना डेथ रेट सिर्फ एक है। जबकि चेन्नई में प्रति सौ कोरोना मामलों में सबसे कम 0.9 का डेथ रेट है।
दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दिल्ली में बीते 10 दिनों में मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई हैं। जबकि मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई। दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालातों के बीच में अब संक्रमण मुक्त होने की दर में भी गिरावट देखी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक 708 मरीजों की मौत हो गई है। 27 मई तक यह आंकड़ा 303 पर था जो पिछले 10 दिनों में बढ़कर सीधे 708 हो गया। जिसका मतलब है कि 10 दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 400 ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »