देश में सवा दो लाख पार पहुंचे कोरोना मरीज, 6348 ने गंवाई जान

0-एक दिन में आए 9,851 नए मामले
नई दिल्ली,05 जून (आरएनएस)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए चार चरणों के लॉकडाउन के बाद अब देश को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलना और ज्यादा छूट देने के बाद से देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रही है। पिछले 24 घंटे में अब तक सर्वाधिक 9,851 नए मामले आने के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,26,770 हो गई है। जबकि अब तक कोरोना से 6348 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सोमवार यानि आठ जून से अनलॉक-1 की शुरूआत होने पर धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति दी गई है, जो देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर खतरा बढ़ा सकती है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े चिंता बढ़ाते नजर आ रहे हैं। मसलन कोरोना वायरस के कारण देश में पिछले 24 घंटे में 273 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस घातक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई है। एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 9,851 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 हो गई है। यदि वैश्विक स्तर पर इस महामारी पर नजर डाली जाए तो अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। मंत्रालय के अनुसार देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुरुवार सुबह से शुक्रवार तक देशभर में कोरोना से 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे ज्यादा 123 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्यप्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71, कर्नाटक में 57 और पंजाब में 47 मौतें हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में सात, झारखंड में छह लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई। असम में चार और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई। मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीडि़त थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »