पतंजलि ने बना ली कोरोना की दवाई
0-वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ करेंगे पेश: बाबा रामदेव
नई दिल्ली,02 जून (आरएनएस)। योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना के इलाज की सौ फीसदी कारगर दवा बना ली है। इस समय दवा का परीक्षण चल रहा है। जल्दी ही इसे वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ लोगों के सामने पेश किया जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि उनकी दवाओं के उपयोग, योगासन, शाकाहारी भोजन और शुद्ध अहिंसक जीवन अपना कर कोरोना संक्रमण का सौ फीसदी पक्का इलाज किया जा सकता है। इन दवाओं के निर्माण में तुलसी, अश्वगंधा जैसी सौ जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। बाबा रामदेव के मुताबिक कोरोना मनुष्य के गलत आचार-विचार और हिंसक भोजन का परिणाम है। अगर मनुष्य अहिंसक तरीके से जीवन जिए, शुद्ध-सात्विक भोजन करे, अपना आचार-विचार और व्यवहार ठीक रखे तो उसे कोरोना जैसी महामारी का कभी सामना ही नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति अगर सूर्य नमस्कार आसन भी दस से पंद्रह मिनट कर ले, तो उसे पूरे दिन में स्वस्थ रहने की ऊर्जा मिल जाती है। ऐसे लोग किसी बीमारी के जाल में नहीं फंसते।
००