(रायपुर)दबंग युवा कांग्रेस नेता ने शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला से किया अनाचार
0- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर की न्याय दिलाने की मांग
रायपुर ,26 मई (आरएनएस)। एक निजी विद्यालय में टीचर रही आदिवासी महिला ने कांग्रेस पदाधिकारी विकास ङ्क्षसह पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, मारपीट, कार से कुचलने तथा अंतरंग पलों का विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात कही है। उक्त आशय की शिकायत उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र प्रेषित कर की है।
कोरबा के एक निजी विद्यालय की पूर्व शिक्षिका रहीं उक्त आदिवासी महिला ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है, कि वहां के युवक कांग्रेस नेता विकास ङ्क्षसह से प्रेेम संबंध रखना उस पर भारी पड़ गया। उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया अंतत: शादी से इंकार कर दिया और अंतरंग पलों के विडियो लगातार वायरल करने की धमकी देता रहा। इस कार्य में विकास का मित्र राजेश पिल्ले का भी योगदान था। विरोध करने पर 5 अपै्रल 2004 को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। जिसकी रिपोर्ट रामपुर थाने में दर्ज है, किंतु राजनीतिक प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं स्कूल आकर विडियो दिखाने की धमकी देते हुए विकास सिंह ने मारपीट की और वेतन की राशि छीन ली। इसकी रिपोर्ट दीपका थाने और हरिजन थाने में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इसी अंतराल में अपने आपको सुरक्षित रखने हेतु मुश्ताक खान से विवाह कर लिया। उक्त प्रकरण पर न्यायालय में बयान हुआ। आगामी पेशी में अपने अनुरुप बयान देते का दबाव देने हेतु पति मुश्ताक खान का अपहरण कर रजगामार जंगल ले गए। इस कार्य के लिए विकास ने सुनील शर्मा, अशोक लोद, डी शेखर, अंकित श्रीवास्वत, राजेन्द्र पटेरिया आदि का सहयोग लिया था। इसी बीच उन्हीं लोगों के साथी अमरजीत ङ्क्षसह ने पति मुश्ताक खान से भयंकर मारपीट की थी, जिसके भय से उन्हीं के अनुसार बयान दे दिया। जिसके चलते होस्टाइल गवाह का आरोप लगाते हुए उन लोंगों ने परिवाद पेश किया। परिणामस्वरुप न्यायालय ने वर्ष 2019 में दो साल की सजा दे दी। बाद में अपील करने पर न्यायालय से स्टे मिला, उसके बाद भी विकास सिंह द्वारा डराया-धमकाया जाता रहा । आदिवासी महिला ने अपने पत्र में आगे कहा है, कि इस आशय की शिकायत पुलिस अधीक्षक कोरबा के समक्ष की। इस पर भी विकास ङ्क्षसह ने मोबाइल से संपर्क कर पति व बच्चे को मारने तथा अंतरंग दृश्यों वाले विडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा। पुलिस प्रशासन द्वारा भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा है, कि उन लोंगों से संघर्ष करते वह हताश हो चुकी है और न्याय पाने की उम्मीद में सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। इस पत्र की प्रति उन्होंने राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर को भी दी है।
०००००००