एफसीआई ने लॉकडाउन के दौरान राज्यों को 160 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया

नईदिल्ली,13 मई (आरएनएस)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) लॉकडाउन अवधि के दौरान पूरे देश में गेहूं और चावल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। सरकार /एफसीआई ने न केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए)के अंतर्गत 5किग्रा./ महीना/लाभार्थी की खाद्यान्न की आवश्यकता को पूरा किया है, बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत 81.35 करोड़ लोगों को 5 किग्रा. / व्यक्ति का अतिरिक्त आवंटन भी किया है।
देश की आवश्यकता को पूरा करने के लिए एफसीआई के पास पर्याप्त स्टॉक है। 1 मई, 2020 तक स्टॉक की स्थिति 642.7 लाख मीट्रिक टन थी, जिसमें से चावल 285.03 लाख टन और गेहूं 357.7 लाख मीट्रिक टन था। 12.05.2020 तकविभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 159.36 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न जारी किए गए हैं। राज्य सरकारों ने एनएफएसएके तहत 60.87 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उठाया है, जो लगभग डेढ़ महीने की आवश्यकता के बराबर है। इसके अलावा, 120 लाख मीट्रिक टन के कुल आवंटन से अलग पीएमजीकेएवाई के अंतर्गत वितरण के लिए 79.74 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उठाया गया है, जो दो महीने के आवंटन के बराबर है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »