देश में अबतक कोरोना पीडि़त 59 हजार के पार, 1981 लोगों की मौत
0-24 घंटों में नए 3320 मामले, 95 की मौत
नई दिल्ली ,09 मई (आरएनएस)। भारत में शनिवार सुबह तक कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 59 हजार के पार हो गई है। जबकि अब तक कोरोना से संक्रमित 1981 लोगों की मौत हो गई है। देश में पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 3320 मामले आए, जिनमें 95 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश मे कोरोनावायरस महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 1981 लोग संक्रमित होने के कारण मर चुके हैं। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार 662 हो चुकी है, जिनमें से उपचार के बाद कुल 39 हजार 834 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 17,846 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। अभी तक करीब 29.91 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
देश मे सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज महाराष्ट्र में हैं, जहां अब तक कोरोना से पीडि़त 19 हजार 63 लोगों में से 3 हजार 470 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि इस महामारी की चपेट में आए 731 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात में 7402 कोरोनाग्रस्त में से 449 लोग मरे है, जबकि 1872 उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आने का नाम नहीं ले रहा है, जहां अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6318 हो गई है, जबकि 2020 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो गये हैं। वहीं अब तक 68 लोगों की मौत हो गई है। हरियाणा में कोरोना पीडि़तों की संख्या 647 पहुंच चुका है, 279 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 8 की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में आंकड़ा 50 पहुंच चुका है, 38 को डिस्चार्ज किया गया है। यहां दो की मौत हुई है । जम्मू एवं कश्मीर में आंकड़ा 823 पहुंच चुका है, 364 को डिस्चार्ज किया गया और 9 की मौत हुई है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में 3214 मामले सामने आए हैं । 1387 को डिस्चार्ज किया गया है और 66 की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह तक 1678 मामले सामने आए हैं और 364 को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही यहां 160 मौतें देखने को मिली हैं। इस बीच अंडमान-निकोबार पूर्ण रूप से कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है । इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और गोवा भी इस वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए 3320 मामले
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 3320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। देश में शुक्रवार को कोरोनोवायरस मामलों की संख्या बढ़कर 56,342 हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है, जिसमें नियमों का पालन करके ही इस माहमारी से अछूता रहा जा सकता है।
सबसे खराब स्थिति में भी देश तैयार: डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से रोजाना तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कई देशों में जिस तरह की बहुत खराब स्थिति है, उस तरह की स्थिति शायद ही भारत में हो। उन्होंने कहा कि लेकिन इसके बावजूद भी भारत सबसे खराब हालात के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में मृत्यु दर लगभग 3.3 फीसदी बनी हुई है और रिकवरी दर 29.9 फीसदी तक बढ़ गई है। यह बहुत अच्छे संकेत हैं।
००