May 4, 2020
तंबाकू उत्पादों के पैक के लिए नए स्वास्थ्य चेतावनी अधिसूचित
नईदिल्ली,04 मई (आरएनएस)। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम 2008 में संशोधन करके 13 अप्रैल को जारी जीएसआर 248(ई) के माध्यम से सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी के नए सेट अधिसूचित किये हैं। संशोधित नियम 01 सितंबर से लागू होंगे।
निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों का नया सेट 1 सितंबर से लागू होने के बाद बारह महीने तक प्रभावी रहेगा।
००