सेंट्रल विस्टा की जगह स्वास्थ्य ढांचे में सुधार पर पैसा खर्च हो :शर्मा

नई दिल्ली,02 मई (आरएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सेंट्रेल विस्टा परियोजना और दूसरी ऐसी परियोजनाओं को रोका जाए और इन पर खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल देश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाए।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि निरर्थक सेंट्रल विस्टा परियोजना और 17 प्रांतों की राजधानियों में केंद्रीय सचिवालयों की परियोजनाओं को रोका जाए। राष्ट्रीय संकट के समय आलीशान भवनों के निर्माण पर 25000 करोड़ रुपये खर्च करना सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है। शर्मा ने कहा कि देश संसाधन के गंभीर संकट का सामना कर रहा है और विश्व बैंक एवं एशियाई विकास बैंक से कर्ज ले रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा की स्थिति में सुधार की जरूरत है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »