March 23, 2018
भवानी ट्रेडर्स में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति
कोरबा, 23 मार्च (आरएनएस)। देर रात कटघोरा के भवानी ट्रेडर्स में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी मची रही। दमकल कर्मियों ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग 10 लाख का सामान जलकर राख हो चुका था। मामले की सूचना कटघोरा पुलिस को दे दी गई थी। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की विवेचना की जा रही है।