देश मे 82 फीसदी लोगों ने किया लॉकडाउन का समर्थन
0-86 प्रतिशत भारतीयों को है भविष्य की चिंता
नई दिल्ली,17 अपै्रल (आरएनएस)। देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया है। एक सर्वे के अनुसार, 82 फीसदी लोगों ने लॉकडाउन के पहले दौर का समर्थन किया है और ये लोग सरकार के हर कदम से सहमत हैं।
अंतरराष्ट्रीय सर्वे के अनुसार देश के 86 फीसदी लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वहीं, ब्रिटेन में केवल 60 फीसदी, अमेरिका में 44 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया में 67 फीसदी और हांगकांग में 45 फीसदी लोग अपनी सरकारों के प्रयासों से संतुष्ट हैं। जब बात भविष्य की बात आती है तो 86 फीसदी भारतीय इसको लेकर चिंतित हैं जोकि अन्य देशों से कहीं ज्यादा है। हांगकांग 71 फीसदी, अमेरिका में 51 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया 39 फीसदी और ब्रिटेन में सिर्फ 38 फीसदी लोग लॉकडाउन के दौरान भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
दो चरणों में किया गया सर्वे
यह सर्वे 23-26 मार्च और दो से पांच अप्रैल के बीच भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग में दो चरणों में किया गया था। इसे सीटी ग्लोबल लीडरशिप इनसाइट्स ट्रैकर नाम से लंदन की सीटी ग्रुप/क्रॉस्बी टेक्स्टॉर इंडिया ने कराया था।
००