March 19, 2018
समग्र विकास की यात्रा है जनसम्पर्क यात्रा : अभिषेक सिंह
रायपुर, 19 मार्च (आरएनएस)। भाजपा की प्रदेश व्यापी जनसम्पर्क यात्रा को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। यात्रा में राजनांदगांव और कवर्धा जिला के विधानसभा क्षेत्रों में जनमानस और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में जुट रहे है। विधानसभा के गांवों और शहरी क्षेत्रों में पहुंच रही है। राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारी सरकारें समग्र विकास की भावना के साथ सतत् कार्य कर रही है। समाज का हर वर्ग छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी बने इसलिए पूरे राज्य में जनसम्पर्क यात्रा निकली गई है जिसमें आम जन, पार्टी कार्यकर्ता की सहभागिता अनुकरणीय है।