कोरोना संकट पर पत्रकारों को भी बीमा कवर के दायरे में लाए सरकार
नई दिल्ली,27 मार्च (आरएनएस)। कोरोना वायरस को लेकर प्रेस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों के लिए बीमा दायरे मे लाने की मांग की है।
प्रेस एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के खतरे के तहत अस्पतालों में जुटे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल सेवा के लिए जिस तरह पचास लाख के इंश्योरेंस की घोषणा की गई है, वैसे ही पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस की घोषणा की जानी चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवा में जुटे मेडिकल सेवा कर्मियों के लिए पचास लाख रुपये के इंश्योरेंस की घोषणा की है। इसको लेकर प्रेस एसोसिएशन ने मांग की है कि उनको भी इसी तरह का इंश्योरेंस कवर मिलना चाहिए जो ऐसी मुश्किल घड़ी में लोगों की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रेस एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि मेडिकल सेवा के साथ उस लिस्ट में पत्रकारों को भी जोड़ा जाए। मीडिया के कामकाज को जरूरी सेवाओं में शामिल कर उनके कामकाज का प्रधानमंत्री ने खुद अभिवादन किया है। प्रेस एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस सेवा लागू होने से ग्राउंड जीरो से पल-पल की खबरें देश को पहुंचा रहे, राष्ट्र सेवा में जुटे पत्रकारों और उनके परिजनों को लगेगा कि केंद्र सरकार को उनकी भी उतनी ही चिंता है।
००