विपक्षी दलो ने करोना के मद्देनजर की वित्तीय पैकेज घोषणा करने की मांग
नई दिल्ली,23 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ दलों के सदस्यों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर गरीबों एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिये सरकार से वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की। निचले सदन में वित्त विधेयक 2020 के पारित होने के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सारे विधेयक पास करा लें लेकिन कोरोना वायरस के चलते वित्तीय पैकेज का ऐलान करें। उन्होंने कहा कि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है। कोरोना के कारण पूरा देश त्राहि त्रााहि कर रहा है और ऐसी अभूतपूर्व स्थिति में देश के लोग अपेक्षा कर रहे हैं कि उन्हें वित्तीय सहयोग मिले। चौधरी ने कहा कि वित्त विधेयक पारित होने से पहले सरकार सदन में वित्तीय पैकेज का एलान करे। द्रमुक के टी आर बालू ने कहा कि वित्त मंत्री को आगे आना चाहिए तथा गरीबों एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करने के लिये वित्तीय पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
००