June 19, 2017
(भोपाल) दो किसानों ने की खुदकुशी, एक ने पिया जहर
भोपाल,19 जून 2017 (आरएनएस)। प्रदेश के सीहोर और विदिशा जिले में दो किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं हरदा में एक किसान ने कीटनाशक पी लिया जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में इलाज जारी है। सीहोर जिले के जमोलिया खुर्द गांव में एक किसान ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।