राष्ट्रपति-मुख्यमंत्री के हाथों गोल्ड मेडल-उपाधि पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

बिलासपुर-रायपुर, 02 मार्च (आरएनएस)। न्यायधानी बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान की।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि दीक्षांत समारोह में आकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है। श्री कोविंद ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपाधियां प्रदान की। दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, स्वर्ण पदक और उपाधि प्राप्त करने वाले सभी युवा साथियों को बधाई। उनको भी बधाई जो मेरिट में नहीं आ पाए। सभी के लिए कुछ ना कुछ बेहतर करने का अवसर रहता है। आप तय करते हैं कि आपका लक्ष्य क्या। जब आप ठान लेते हैं तो कोई आपको रोक नहीं सकता। विद्यार्थियों की उपलब्धियों से सभी गौरवांवित हैं। गुरु घासीदास ने समाज सुधार और मनखे मनखे एक समान की अलख जगाई थी। गुरु घासीदास का अनुसरण करते हुए सभी प्रदेश को नई उचाईयों पर लेकर जाएंगे। शिक्षा से श्रेष्ठ व्यक्ति का निर्माण होता है। छात्रों को सफ ल नागरिक बनाना है। सभी को चरित्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने स्वयं को समर्पित करना होगा। युवाओं को साधनों के साथ-साथ खुद को पहचानने की जरूरत है। विभिन्न क्षेत्रों से आ रही मांगों पर मानव संसाधन उपलब्ध कराना है। स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग विसंगतियों को दूर करना होगा। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान कर जनता और प्रदेश के विकास में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »