दिल्ली में 7 मार्च को मनाया जाएगा पूर्वांचल महोत्सव

नई दिल्ली, 01 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र परिसर में सात मार्च को पूर्वांचल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी, आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय सहित कई अधिकारी और सिनेमा जगत के लोग शिरकत करेंगे।
पूर्वांचल महोत्सव में गीत-संगीत, खान-पान, परिचर्चा के साथ-साथ पूर्वांचल का नाम रौशन करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा। यहां बच्चों के खेल-कूद, बनारसी साडिय़ों, निजामाबाद की मिट्टी के बर्तनों की नुमाइश के साथ फागुन के रास रंग की भी झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव में पूर्वांचल की जीवन शैली और संस्कृति पर परिचर्चा होगी। साथ ही पूर्वांचल के प्रसिद्ध व्यंजन भी परोसे जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और आईजीएनसीए के एमएस डॉ. सच्चिदानंद जोशी करेंगे। माटी सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पूर्वांचल का मान बढ़ाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय करेंगे। माटी सम्मान के तहत विकास स्वरूप, तिग्मांशु धूलिया, डा. रंजना कुमारी (समाज सेवा) को सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव में केंद्र सरकार में अर्बन सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा, गुजरात के एडिशनल डीजीपी विनोद मल, एंकर और कॉमेडियन पारितोष महोत्सव में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता आईएफएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा करेंगे। आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। शकील आजमी, राकेश पांडेय, डॉ. कलीम कैसर, जमुना प्रसाद उपाध्याय, अशोक टाटम्बरी, तरुणा मिश्रा, राजीव रियाज प्रतापगढ़ी और प्रखर मालवीय कविता पाठ करेंगे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »