न्यायाधीशों का तबादला,पदोन्नति आदेश जारी

बिलासपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। न्यायाधीशों का तबादला और पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से आदेश जारी किया गया है। 30 जजों का तबादला व 5 सिविल जजों को जिला जज के पद में पदोन्नत किया गया है।
नारायणपुर के जेएमएफसी मुकेश कुमार पात्रे को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़, बालोद की जेएमएफसी सरिता दास को पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, सीजेएम धमतरी योगिता विनय वासनिक को द्वितीय एडीजे बिलासपुर, सीजेएम अंबिकापुर प्रशांत कुमार शिवहरे को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर, सीजेएम बलौदाबाजार आदित्य जोशी को पंचम एडीजे रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है इनका हुआ स्थानांतरण
प्रथम एडीजे दुर्ग सत्येंद्र कुमार साहू का भाटापारा बलौदा बाजार में एडीजे । एडीजे एफटीसी अंबिकापुर कुमारी रंजू राहुल राय का पंचम एडीजे बिलासपुर, एडीजे कांकेर मनोज कुमार प्रजापति का एडीजे महासमुंद, एडीजे भाटापारा अजीत कुमार राजभानू का प्रथम एडीजे दुर्ग, एडीजे मनेंद्रगढ़ कीर्ति लकड़ा का तृतीय एडीजे जांजगीर-चांपा, एडीजे महासमुंद सुनीता टोप्पो का एडीजे एफटीसी अंबिकापुर, एडीजे रायपुर पुरुषोत्तम सिंह मरकाम का प्रथम एडीजे बैकुंठपुर कोरिया, एडीजे रायपुर निधि शर्मा तिवारी का एडीजे एफटीसी महासमुंद,एडीजे जांजगीर पूजा जायसवाल का रायपुर, एडीजे महासमुंद कुमारी सुनीता साहू का एडीजे जगदलपुर के पद में तबादला किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »