विधूड़ी निर्विरोध बने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता
नई दिल्ली,24 फरवरी (आरएनएस)। दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्हें सदन में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर निर्विरोध चुना गया है। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता थे।
दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक दल से प्रतिपक्ष नेता के चुनाव के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान पर्यवेक्षक सरोज पांडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा भाजपा विधायक मौजूद थे। वहीं नेता विपक्ष चुने जाने के बाद बिधूड़ी ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा दिल्ली के बीजेपी विधायकों का भी धन्यवाद किया। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के 8 विधायकों ने जीत दर्ज की है। जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के केवल तीन विधायकों को चुनावी जीत हासिल हुई थी।
बदरपुर सीट से हैं विधायक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बदरपुर सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक रामबीर विधूडी का जन्म दिसबर 1952 को को हुआ था। तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई आप की सरकार का पहला विधानसभा सत्र आज सोमवार का शुरू हो गया है, जिसे देखते हुए विपक्ष की भूमिका निभाने वाली भाजपा के नेता का चुनाव कराना था, जिसके लिए भाजपा हाईकमान ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक नियुक्त किया, जिन्होंने बैठक बुलाकर विपक्ष के नेता के रूप में बदरपुर सीट से जीत हासिल करने वाले रामबीर सिंह विधूडी को निर्विरोध नेता का चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान पहली बार रमेश सिंह विधूड़ी बीजेपी के विधायक दल का नेता के तौर पर सदन में भाजपा के आवाज को मुखर करेंगे।
००