सुप्रीम कोर्ट ने पाइप से गैस वितरण के खिलाफ अडानी गैस की याचिका खारिज की

नई दिल्ली,23 फरवरी (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा तमिलनाडु के चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में पाइप से गैस वितरण नेटवर्क का आवंटन गुजरात की एक कंपनी को किए जाने के फैसले को बरकरार रखा है।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने अडानी गैस लिमिटेड और अन्य की याचिका को खारिज कर दिया और पीएनजीआरबी की कार्रवाई को उचित ठहराया। पीठ ने कहा कि ऊंची बोले लगाने वालों को आवंटन के लिए बुलाना गलत नहीं है। बोर्ड ने 2018 में पुडुचेरी में पाइप से गैस वितरण नेटवर्क एजी एंड पी एलएनजी को चेन्नई और तिरुवल्लुर जिलों में टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड को और कांचीपुरम जिले में एसकेएन हरियाणा को आवंटित किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस दलील का कोई महत्व नहीं है कि ऊंची बोली लगाने वालों को आवंटन के लिए बुला कर नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन किया गया है। पीठ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में, जब बोर्ड ने ऊंची बोली लगाने वालों को उनकी बोली का औचित्य समझाने के क्रम में बुलाए जाने का फैसला किया, तब बोर्ड के प्रशासनिक फैसले को यह कह कर खारिज नहीं किया जा सकता कि यह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »