(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)अब राज्यों में 50 फीसदी वोट हासिल करने के लिए रणनिति होगी तैयार
0-लोकसभा चुनाव की तुलना में राज्यों में वोट शेयर घटने से चिंतित भाजपा
नई दिल्ली,18 फरवरी (आरएनएस)। झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद चुनावी रणनीति की समीक्षा कर रही भारतीय जनता पार्टी राज्यों में अब 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लिए नई रणनीति पर विचार कर रही है। इसके लिए लोकप्रिय स्थानीय नेतृत्व को बढ़ावा देने और समान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों के साथ गठजोड़ पर गंभीरता से विचार कर रही है। झारखंड में जेवीएम (पी) के नेता बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। दरअसल दिल्ली में चुनावी हार के बाद हुई समीक्षा बैठकों से मिले संकेतों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व भविष्य में प्रदेशों में होने वाले चुनावों में, जहां संभव होगा, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार देने को प्राथमिकता देगा। पिछले सप्ताह यहां हुई समीक्षा बैठकों में मौजूद सूत्रों ने बताया कि झारखंड और दिल्ली में पार्टी को समर्थन न मिलने का एक कारण उसके पास लोकप्रिय मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार न होना भी था। झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था, जिनके खिलाफ कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबरें आलाकमान को भी मिली थीं। जबकि दिल्ली में बीजेपी ने किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक नेतृत्व की चिंता लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उसे मिल रहे वोट शेयर के अंतर से बढ़ी है। पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी को गठबंधन के सहयोगियों समेत 17 राज्यों में 50 फीसदी से अधिक वोट मिले लेकिन राज्यों के विधानसभा चुनावों में वह काफी पीछे रही। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से है। ऐसे में पार्टी के एक रणनीतिकार ने कहा कि इसे ध्यान में रख कर हमें देखना होगा कि हमारी रणनीति 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करने की हो, क्योंकि क्षेत्रीय दल यदि कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं तो ज्यादा संभावना है कि उन्हें मिलने वाले वोट अधिक हों। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की माने तो भाजपा समीक्षा कर रही हे कि उसे देशभर में 51 प्रतिशत वोट शेयर तक जाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से बढऩा है। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्रीय दलों से गठजोड़ की रणनीति का विकल्प भी पार्टी के सामने है।
दिल्ली में विधायक दल का नेता चुनने को सरोज पांडे पर्यवेक्षक नियुक्त
भाजपा ने राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे को दिल्ली में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । पार्टी के एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है । भाजपा ने पार्टी महासचिव पी मुरलीधर राव को झारखंड विधानसभा में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ।बयान के अनुसार, ये नियुक्तियां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मंजूरी से की गई है । गौरतलब है कि आप ने दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटें जीती थी जबकि भाजपा को सिर्फ आठ सीट पर ही जीत हासिल हुई ।
००