पंचायतीराज को मजबूती प्रदान करें – धर्मस्व मंत्री साहू

गरियाबंद 10 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी राजिम में चित्रोत्पला तट पर आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल पर 9 फरवरी को नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में प्रदेश के धर्मस्व, पर्यटन, गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अमितेश शुक्ल ने की। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में पंचायतीराज को मजबूती प्रदान करने में नवनिर्वाचित पंच-सरपंच अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने कृतित्व से पंच परमेश्वर की पुरातन परम्परा को गांव में पुर्नस्थापित करें। प्रभारी मंत्री साहू ने गांव में कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही गांव के विकास हेतु पंच-सरपंच को आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, साथ ही प्राथमिकता के क्रम पर समाज के अंतिम व्यक्ति को पहले लाभान्वित किया जाए। साहू ने प्रयागराज राजिम के त्रिवेणी संगम चित्रोत्पला तट पर माघी पुन्नी मेला आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करे कि गांवों में भी छत्तीसगढिय़ां संस्कृति की झलक दिखे। उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »